NEET Admit Card 2022 नीट यूजी के एडमिट कार्ड जारी
नीट यूजी के एडमिट कार्ड जारी, आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं : 17 जुलाई 2022 को देश के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र 12 जुलाई को 11:30AM बजे जारी किए जयेेगाा जिन अभ्यर्थियों {विधार्थियो } ने नीट में आवेदन किया था वह नीचे दिए गए स्टेप द्वारा अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों में ले जाना आवश्यक है बिना एडमिट कार्ड के आप को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।
Neet Syllabus 2022 यहाँ से करे प्राप्त|| नीट (Neet) 2022 सिलेबस |
New Update -
नीट के एडमिट कार्ड 12 जुलाई को सुबह 11:30 बजे जारी कर दिए हैं अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप द्वाया अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है जल्दी से प्राप्त कर ले ।
निट के अडमिट कार्ड कब और कैसे जारी किये जायेंगे :-
नीट के एडमिट कार्ड 12 जुलाई को सुबह 11:30 बजे जारी होंगे । जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा । जैसे ही नीट के एडमिट कार्ड जारी होते हैं अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप द्वारा एडमिट कार्ड को प्राप्त कर पाएंगे प्राप्त करने की पुरी जानकारी नीचे बताई गयी है ।
Neet Exam Total Candidates 2022 नीट परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवार कितने है
एनटीए { NTA } ने बताया कि नीट यूजी 2022 के लिए इस साल 1872341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी एडवांस्ड इंटीमेशन स्लिप पहले ही 28 जून को जारी की जा चुकी है। नीट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो छात्र एनटीए { NTA } के फोन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
नीट के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद में सभी अभ्यर्थी अकाउंट में एक ही सवाल होता है कि अपने एडमिट कार्ड को कैसे प्राप्त करना है। तो उनके लिए हमने नीचे बताया हुआ है कि वह नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर के एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।
- सबसे पहले एनटीए {NTA} की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे "NEET UG 2022 Admit Card" के लिंक ( opinion ) पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें।
- नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आपके सामने होंगे जिन्हें भविष्य की जरूरत के लिए प्राप्त करके प्रिंट आउट करा लें आगे जाकर आपको ये प्रिंट आउट काम आऐगी ।
0 Comments