REET EXAM 2022: परीक्षा केंद्र में लड़कियों के दुपट्टे उतरवाए, कुर्ती का बटन काटा, बैंडेज भी खुलवाया
राजस्थान में रीट परीक्षा 2022 के पहले दिन स्टूडेंट्स पर कई तरह की सख्ती दिखाई गई. खासकर महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा दिए गए. सलवार पर लगे बटन तक काटे तो साड़ी पिन से लेकर कंगन तक उतरवा दिया गया. कई लोगों के घाव पर लगी पट्टी भी खुलवा दी गई. इससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल रीट परीक्षा को लेकर डूंगरपुर में 32 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर सुबह 6 बजते ही स्टूडेंट्स का पहुंचना शुरू हो गया था.
स्टूडेंट्स ने सबसे पहले परीक्षा सेंटर के बाहर लगी रोल नंबर की लिस्ट पर अपने रोल नंबर के साथ रूम नंबर चेक किया. सभी सेंटरों पर सुबह से ही पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी. साढ़े 8 बजे से स्टूडेंट का परीक्षा सेंटर पर प्रवेश शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स को चेकिंग की परीक्षा से गुजरना पड़ा.
सख्ती से चेकिंग लड़कों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गईं थीं. पहले पुलिसकर्मियों ने सभी स्टूडेंट्स को चेक किया. शहर के मॉर्डन स्कूल, एमबी स्कूल, बीएड कॉलेज, गुरुकुल, महारावल स्कूल, किशनलाल गर्ग स्कूल में महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा कर रखवा दिए गए. इस प्रक्रिया से महिलाएं और युवतियां थोड़ी नर्वस भी लगी. साथ चप्पल, जूते भी बाहर उतरवा दिए गए.
वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई
रीट परीक्षा के पहले दिन आज शनिवार को पहली पारी में 11 हजार 160 स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं जबकि दोपहर के समय दूसरी पारी में 9 हजार 216 स्टूडेंट परीक्षा देंगे. इधर परीक्षा में नकल और अन्य गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है. वहीं, वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.
0 Comments