Advertisement

Recent Articles

6/recent/ticker-posts

Rajasthan Reet Answer Key 2022 PDF’s in Hindi |

Advertisement

Advertisement

 Rajasthan Reet Answer Key 2022 PDF’s in Hindi [Level 1 + Level 2

Rajasthan Reet Answer Key 2022 PDF’s in Hindi [Level 1 + Level 2] : रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में 23 व 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजित किया जा रहा हैं । परीक्षा में विभिन्न अभ्यर्थी द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है । परीक्षा के आयोजन के बाद अक्सर अभ्यर्थी अपने अंको का मूल्यांकन करने के लिए इधर उधर आंसर की की तलाश करते हैं । उनको बता दे कि परीक्षा के तुरंत बाद हम नीचे आंसर की उपलब्ध करवा देंगे , जिसे अभ्यर्थी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे ।

REET Answer Key 2022, REET Level 1 Answer Key 2022, REET Level 2 Answer Key 2022 ,REET Exam 23 & 24 July Answer Key 2022 Rajasthan Eligibility Examination for Teachers Answer Key RBSE REET Level 1 2 Paper Solution With REET Answer Key 2022, REET Answer Key 2022 Kaise Check Kre 


REET Level 1 Level 2 Answer Key PDF 2022 Latest News


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 46,500 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित की जा रही है । जिसके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन बाद में किया जाएगा।  राजस्थान के विभिन्न जिलों में रीट पात्रता 23 व 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजित करवाई जा रही है ।23 जुलाई को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। 24 जुलाई को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा आयोजित की जायेगी।

REET 2022 Revised Exam Schedule📅

दिनांक पारी समय लेवल
23.07.2022 प्रथम 10:00 से 12:30 लेवल 1 (कक्षा 1-5)
23.07.2022 द्वितीय 03:00 से 05:30 लेवल 2 (कक्षा 6-8)
24.07.2022 तृतीय 10:00 से 12:30 लेवल 2 (कक्षा 6-8)
24.07.2022 चतुर्थ 03:00 से 05:30 लेवल 2 (कक्षा 6-8)

REET 23 July Official Answer Key 2022


राजस्थान में अध्यापक हेतु रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को पहले दिन हो रहा है । 23 जुलाई को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। जिसमे लेवल 1 (कक्षा 1-5),लेवल 2 (कक्षा 6-8) हेतु परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा । 23 जुलाई को आयोजित रीट भर्ती परीक्षा की आंसर की नीचे से डाउनलोड की जा सकती है ।


REET 24 July Official Answer Key 2022

जैसा कि हम सभी को मालूम है रिट भर्ती परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है जिसमें 23 जुलाई को आयोजित परीक्षा के बाद में 24 जुलाई को भी रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । 24 जुलाई को दूसरे दिन प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। जिसमे लेवल 2 (कक्षा 6-8) हेतु परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा । 24 जुलाई को आयोजित रीट भर्ती परीक्षा की आंसर की नीचे से डाउनलोड की जा सकती है ।


 REET Official Answer Key 2022

रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद में सभी अभ्यर्थी अपने अपने अंको का मूल्यांकन करने के लिए आंसर की की खोज करते हैं उन सभी के लिए हमने आंसर की नीचे उपलब्ध करवा दी गई है जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।


  1. रीट 2022 आंसर की प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहलेऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका सीधे लिखने से टेबल में दिया हुआ है ।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पर पर उम्मीदवारों को रीट का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  3. एक नए पेज पर रीट 2022 आंसर की का लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर क्लिक करना होगा ।
  4. जिससे आपकी आंसर की एक नए पेज पर ओपन हो जाएगी।
  5. आंसर की दोनों लेवल (लेवल-1 एवं लेवल–2) अलग-अलग जारी की जाएगी।
  6. अगर उम्मीदवारों को किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे निर्धारित तिथियों लॉगिन के माध्यम से उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

Advertisement

Post a Comment

0 Comments